logo

सांसद सुजय विखे ने साफ कहा! सरकार ने प्याज के निर्यात की जिम्मेदारी ली है,

हमारे आसपास के कुछ देशों जैसे बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव की मांग को ध्यान में रखते हुए उनकी जरूरत के हिसाब से प्याज निर्यात करने की नीति तय की गई है। इसके मुताबिक, केंद्र सरकार खुद NAFED और केंद्र सरकार के जरिए प्याज खरीदती है। निगम और निर्यात सरकार से सरकार। करेंगे केंद्र सरकार ने इस संबंध में एक समझौता कर दूसरे पड़ोसी देश को प्याज निर्यात करने की जिम्मेदारी ली है.
इसलिए, केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक निर्यात प्रतिबंध हटाने का जो निर्णय लिया है, वह वही है, लेकिन केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात की जिम्मेदारी ली है, ऐसा सुजय विखे ने बताया. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ मीडिया द्वारा गलतफहमी फैलाने का काम किया जा रहा है. इससे काफी भ्रम पैदा हो रहा है और किसानों को गलत जानकारी दी जा रही है. केंद्र सरकार के निर्णय के अनुसार गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट एक्सपोर्ट को मंत्रियों की समिति ने मंजूरी दे दी हैइस बात का सभी को ध्यान रखना चाहिए. इस मौके पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पड़ोसी देशों की मांग के अनुरूप प्याज का निर्यात किये जाने से हमारे देश में किसानों के प्याज का उचित मूल्य मिलेगा और इससे किसानों को फायदा होगा.

0
2562 views